मानहानि केश के मामले में पेश होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत में हैं। सूरत पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर विरोधियों पर हमला बोला। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे विरोधियों ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया है जिस मामले में पेश होने के लिए मैं सूरत में हूं। मेरे विरोधी मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं। लेकिन जीत सच्चाई की होगी।’ राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST
मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के सूरत के कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ये मुझे चुप कराने की साजिश है।” राहुल गांधी ने आगे कहा, “ मेरे विरोधियों ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया है। मेरे विरोधी मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं। लेकिन जीत सच्चाई की होगी।”
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST
हालांकि कोर्ट ने मानहानी मामले की सुनवाई 10 दिसंबर तक के लिए टाल दी है। खबरों के मुताबिक, जब राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे तो जज ने उन पर लगे आरोप को पढ़कर सुनाया। सेशंस कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST
दरअसल पूरा मामला लोकसभा चुनाव से जुड़ा है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी कि सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं? 13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी इन सभी चोरों के नाम मोदी क्यों जुड़ा है। इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 499/500 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST
राहुल गांधी के सूरत कोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस महासचिव और बिहार के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, “लोकतंत्र में, सत्ता में रहने वाली पार्टी को विपक्ष की आलोचना को सहन करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा था कि ललित मोदी और नीरव मोदी चोर हैं, और नरेंद्र मोदी फेल हैं। बीजेपी ने मोदी समुदाय को उनके बयान से जोड़कर उनका अपमान किया है।”
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST
वहीं राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी से पहले, एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी अहमदाबाद की एक अदालत में पेश होंगे। अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए एक स्थानीय बीजेपी पार्षद ब्रह्मभट्ट द्वारा दायर एक मामले में पेश होंगे।
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Oct 2019, 1:17 PM IST