हालात

सोने से लेकर पेट्रोल-डीजल और ज़ोमैटो के कैश-ऑन-डिलीवरी के भुगतान तक में बढ़ गई है ₹2000 के नोट की खपत

₹2000 के नोट वापस लेने में आरबीआई ने भले ही कई किस्म के नियम बना दिए हैं, लेकिन फिर भी इन नोटों को वापस लेने का असर तो पड़ ही रहा है। वैसे कल से शुरु होने वाला है इन्हें बैंक से बदलने का काम।

2000 के नोटों से गहनों की खरीदारी में तेजी आई है (फोटो : Getty Images)
2000 के नोटों से गहनों की खरीदारी में तेजी आई है (फोटो : Getty Images) DHIRAJ SINGH

आरबीआई द्वारा ₹2,000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने के ऐलान के बादसे ही बड़ी संख्या में लोग इन नोटों को खर्च करने में जुटे हैं। कई जगह लोग खरीदारी के बाद भुगतान के लिए ₹2,000 के नोट ही पेश कर रहे हैं। इन नोटों को सबसे ज्यादा गहने खरीदने (सोना-चांदी की खरीदारी), पेट्रोल-डीजल भरवाने और यहां तक कि जोमैटे जैसे फूड डिलीवरी आदि के लिए भी खपा रहे हैं।

जोमैटो ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार को जब से आरबीआई ने इन नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है उसके बाद से उसके कैश ऑन डिलीवरी का 72 फीसदी भुगतान ₹2,000 के नोटों से किया जा रहा है। जोमैटो के इस खुलासे से स्पष्ट हो जाता है कि आरबीआई के ऐलान का क्या असर रहा है और इससे उपभोक्ताओं के भुगतान व्यवहार में क्या बदलाव आया है।

Published: undefined

यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर की है

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में कम से कम 6 डीलरशिप पर पेट्रोल-डीजल का भुगतान लोगों ने ₹2,000 के नोटों में करना शुरु कर दिया है। इन पंपों को मालिकों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ग्राहक अधिकतर ₹2,000 के नोट से ही भुगतान कर रहे हैं।

इस नए ट्रेंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई पेट्रोल पंपों पर बोर्ड चिपका दिए गए हैं कि 1000 रुपए से कम की तेल खरीदारी पर ₹2,000 का नोट स्वीकार नहीं किया जाएगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके रिपोर्टर ने खुद कई पेट्रोल पंपों पर इस बारे में पुष्टि की है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अचानक आरबीआई ने ऐलान कर दिया कि ₹2,000 का नोट अब चलन में नहीं रहेगा और इसे वापस लिया जाएगा। हालांकि आरबीआई ने यह भी कहा कि यह नोट कानूनी रूप से वैध रहेगा यानी रद्दी का कागज नहीं होगा।

Published: undefined

आरबीआई ने सफाई दी कि ऐसा सिर्फ क्लीन नोट पॉलिसी के तहत किया जा रहा है और इन नोटों को 30 सितंबर तक या तो बैंकों में जमा कराया जा सकता है या फिर बदला जा सकता है। नोट बदलने के लिए अधिकतम सीमा ₹20,000 तय की गई है यानी एक बार में ₹2,000 के 10 नोट ही बदले जा सकेंगे। इसके बदले लोगों को छोटी कीमत वाले नोट दे दिए जाएंगे। यह काम कल यानी 23 मई से शुरु होगा।

उधर सुनारों के यहां भी भीड़ दिखने लगी है। ध्यान रहे कि चीन के बाद भारत सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। आरबीआई के फैसले के बाद से सुनारों के यहां ₹2,000 से गहने खरीदने की मांग बढ़ गई है। विश्व स्तर की एक ज्वेलरी शॉप पी एन गाडगिल एंड संस के सीईओ अमित मोदक का कहना है कि उनकी दुकान पर ग्राहकों से ₹2,000 के नोट लेने में कोई आनाकानी नहीं की जाएगी।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि, “लेकिन वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि आने वाले दिनों में सरकार द्वारा किसी किस्म की जांच में वे न फंसें और इसके लिए हम ग्राहकों से एक फॉर्म भरवा रहे हैं जिसमें उनका नाम, पता और अन्य जानकारी लिखी जाएंगी।” मोदक ने कहा कि ऐसा सिर्फ एहतियात के तौर पर किया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी किस्म के नियमों के उल्लंघन का मामला न बने। उन्होंने कहा कि, “इस कदम से उनकी फर्म पी एन गाडगिल एंड संस उन सभी मुद्दों का ध्यान रख रही है जो ₹2,000 के नोट की वापसी के संबंध में आरबीआई ने कहे हैं।”

दरअसल ₹2,000 के नोटों की वापसी के ऐलान के बाद से इस बात पर बहस छिड़ गई है कि इससे कारोबारों और उपभोक्ताओं के बीच होने वाले रोजमर्रा के भुगतान पर क्या असर पड़ेगा। साथ ही यह भी बात हो रही है कि छोटे मूल्य के नोटों से क्या लाभ होगा। इस दौरान आरबीआई ने एक बार फिर लोगों से कहा है कि ₹2,000 के नोटों को बदलवाने या जमा कराने में केंद्रीय बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए।

Published: undefined

मुंबई में ज्वेलर्स का कहना है कि उनके ग्राहक वैसे तो उनके कारोबार का 30 फीसदी ही कैश में यानी नकद में भुगतान होता है क्योंकि अधिकतर लोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान तरीकों का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि अब डिजिटल भुगतान काफी आसान हो गया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक ₹2,000 के नोट बहुत अधिक चलन में नहीं हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के कमोडिटीज हेड हरीश वी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि “₹2,000 के नोट बहुत अधिक सर्कुलेशन में नहीं हैं। जबकि नवंबर 2016 से पहले तक 1000 और 500 के पुराने नोटों के साथ ऐसा नहीं था।” उन्होंने संकेत दिया कि ₹2,000 के नोटों से सोना खरीदने की एक सीमा है, लेकिन निवेश के अन्य तरीके भी मौजूद हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया