हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा पहाड़ी दर्रों पर ताजा हिमपात होने से 241 सड़कों के अलावा चार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक ताजा हिमपात के कारण बिजली के 83 ट्रांसफार्मर और तीन जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।
Published: undefined
अधिकारियों ने कहा कि लाहौल और स्पीति के हंसा में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि कुकुमसेरी, केलोंग और कुफरी में भी मामूली बर्फबारी दर्ज की गयी और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। इन इलाकों में और अधिक बारिश के साथ ही हिमपात होने का भी अनुमान है।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि मनाली और चंबा के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद अटल टनल रोहतांग पर यातायात को रोक दिया गया है। राज्य आपातकालीन केंद्र के अनुसार, बर्फबारी के कारण लाहौल और स्पीति में 228 सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने लोगों को एहतेयात बरतने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर के अलावा लाहौल और स्पीति जिले में एक और दो मार्च के लिए अलग-अलग स्थानों में तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तीन मार्च को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined