कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज चौथा दिन है। कन्यकुमारी के मुलगुमूदु में सुबह 7 बजे तिरंगा झंडा फहराया गया और फिर झंडे को सलामी दी गई है। इसके बाद राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चौथे दिन की पदयात्रा की शुरुआत की।
Published: undefined
पदयात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो रहे हैं।
Published: undefined
लगातार लोग भारत यात्रियों का हौसला बढ़ाने के लिए अपने घरों की छत, दुकानों के बाहर, चौक में इकट्ठा हो रहे हैं। तमिलनाडु की सड़कें कांग्रेस जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठी।
Published: undefined
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ छोटे छोटे बच्चे भी हाथों में तिरंगा लिए चल रहे हैं।
Published: undefined
युवा, बच्चे, बुजुर्ग हर कोई इस पदयात्रा को सफल बनाने में लगा है। पदयात्रा के दौरान रास्ते में बच्चों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेल्फी भी ली, इस दौरान बच्चे बेहद खुश नजर आए। युवा भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
Published: undefined
इसके अलावा पहले दिन से ही इस पदयात्रा में एक अलग तस्वीर भी नजर आ रही है। आज भी इस यात्रा में भारत यात्रियों के जोश को हाई रखने के लिए अलग अलग तरह के कलाकर करतब दिखा रहे हैं।
Published: undefined
आपको बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक दिन में औसतन 22 से 23 किलोमीटर तक चल रही है। 3570 किलोमीटर की ये लंबी यात्रा पांच महीने चलेगी और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी।
Published: undefined
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined