राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार को एक चार मंजिला इमारत के गिरने से दो लोग घायल हो गए, जबकि पांच से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है। इनमें बच्चे भी बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है।
Published: 11 Feb 2022, 5:55 PM IST
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि उन्हें दोपहर 2.48 बजे नरेला इंडस्ट्रीयल इलाके में इमारत गिरने की घटना की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इस बात की पुष्टि करते हुए कि अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
Published: 11 Feb 2022, 5:55 PM IST
घटनास्थल दिल्ली जल बोर्ड से सटे राजीव रत्न आवास के नाम से जाना जाता है, जिसमें 300 से 400 फ्लैट बने हुए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दो घायलों को बाहर निकाला है। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, कुछ बच्चों समेच 5 और लोगों के दबे होने की सूचना है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published: 11 Feb 2022, 5:55 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Feb 2022, 5:55 PM IST