हालात

नोएडा में युवती समेत चार ने फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी, डिप्रेशन और अकेलापन बन रही खुदकुशी की वजह

पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को चारों घटनाओं में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है,जिससे आत्महत्याओं की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ज्यादातर केस डिप्रेशन और मानसिक रूप से परेशानी के होते हैं।

नोएडा में युवती समेत चार ने फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी, डिप्रेशन और अकेलापन बन रही खुदकुशी की वजह
नोएडा में युवती समेत चार ने फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी, डिप्रेशन और अकेलापन बन रही खुदकुशी की वजह फोटोः IANS

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर एक ही दिन जिंदगी की परेशानियों से हताश होकर युवती सहित चार लोगों ने अलग-अलग घटनाओं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नोएडा पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्याओं की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Published: undefined

पहली घटना में मूलरूप से ओडिशा निवासी अमृता ने फांसी लगाकर जान दे दी। अमृता अपनी तीन बहनों के साथ बरौला गांव में किराए पर रह रही थी। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। रविवार शाम जब उसकी बहनें घर पहुंची तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Published: undefined

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पिछले कुछ दिनों से अमृता के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। वहीं दूसरे मामले में थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले प्रवेश ने अपने घर में फांसी लगा ली। प्रवेश को फांसी के फंदे पर लटका देखकर परिजन ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published: undefined

तीसरे मामले में ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के जेपी सोसाइटी में रहने वाले धर्मेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धर्मेंद्र मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला था। वह एक कैटरर के यहां काम करता था। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। चौथे मामले में थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के फोर्टिस अस्पताल लाए गए योगेश चौरसिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Published: undefined

थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी के मुताबिक योगेश चौरसिया ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। योगेश चौरसिया आम्रपाली रॉयल वैभव सोसाइटी में रहता था। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर केस डिप्रेशन और मानसिक रूप से परेशान लोगों के ही सामने आते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया