झारखंड के पाकुड़ में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घने कोहरे की वजह से दो मालवाहक गाड़ियों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर के बाद भयंकर आग लग गई और दोनों वाहनों पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Published: undefined
यह भीषण दुर्घटना पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना इलाके के धर्मपुर कदवा गांव के पास की है। बताया गया कि एक सीमेंट लदा ट्रक गोड्डा-धरमपुर होते हुए बंगाल की ओर जा रहा था, जबकि एक गिट्टी लदा ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर से गोड्डा की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियों के बीच सीधी टक्कर के साथ ही आग की ऊंची लहरें उठने लगीं।
Published: undefined
हादसे को देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों के बीच से किसी को निकाल पाना संभव नहीं हो पाया। करीब घंटे भर बाद पहुंचे अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब जाकर गाड़ियों में सवार चारों लोगों की लाशें बाहर निकाली गईं।
Published: undefined
झारखंड पुलिस ने बताया कि फिलहाल बुरी तरह जल जाने के कारण इनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस दोनों गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। इस हादसे की वजह से लगभग दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined