बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक विवादित जमीन पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह पूरा मामला पाकोपाली गांव का है, जहां दीपावली की रात नवल किशोर गोंड के परिवार के लोग एक खेत में दीपक जलाने गए थे। उक्त जमीन को लेकर गांव के ही लोगों से उनका विवाद चल रहा था।
Published: undefined
दीपक जलाने को लेकर दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने पहले गोंड की मां और उसके बेटे के साथ मारपीट की। इसकी सूचना जैसे ही नवल किशोर गोंड को लगी, वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। दूसरे पक्ष ने इन सभी लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए।
आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां नवल किशोर की मौत हो गई। इस हमले में मृतक के पिता, मां और उसके भाई घायल बताए जाते हैं। हथुआ के पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद का मामला पहले से ही अदालत में चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined