उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने का ऐलान किया है। पार्टी के लिए 'अधिकार सेना' नाम का प्रस्ताव पेश करते हुए ठाकुर ने अपने समर्थकों से कहा है कि यदि वे चाहें तो वैकल्पिक नाम सुझा सकते हैं। उन्होंने पार्टी के मिशन और संरचना पर भी सुझाव मांगे हैं, यह कहते हुए कि पार्टी गठन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी।
Published: undefined
इस साल की शुरूआत में सरकार द्वारा सेवा से 'अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त' किए गए अमिताभ ठाकुर पहले ही आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ने के इरादे की घोषणा कर चुके हैं। इसी कारण 21 अगस्त को पुलिस ने उन्हें अपना अभियान शुरू करने के लिए गोरखपुर जाने से रोक दिया था।
Published: undefined
गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पहले ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा दल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है और पीस पार्टी ने भी आगामी चुनावों में उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने की पेशकश की है।
Published: undefined
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर उत्तर प्रदेश के बेहद चर्चित अधिकारी रहे हैं और उन्होंने प्रशासन से लेकर विभाग में कई तरह के भ्रष्टाचरा के खिलाफ आवाज उठाई है। वह और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से लंबे समय से विभिन्न स्तरों पर गलत कामों को उजागर करने के लिए आरटीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined