द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के पूर्व प्रमुख और विख्यात पर्यावरणविद डॉ आर के पचौरी का गुरुवार देर शाम निधन हो गया। 79 वर्षीय पचौरी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। पचौरी को पिछले साल जुलाई में ही मैक्सिको में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उनकी हालत लगातार खराब चल रही थी।
Published: 13 Feb 2020, 11:27 PM IST
पर्यावरणविद डॉ आर के पचौरी के निधन की जानकारी टेरी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी गई। पचौरी द्वारा स्थापित टेरी की ओर से ट्वीट में कहा गया कि 'बड़े दुख के साथ हम यह जानकारी दे रहे हैं कि टेरी के संस्थापक निदेशक डॉक्टर आरके पचौरी का निधन हो गया है। पूरा टेरी परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।'
Published: 13 Feb 2020, 11:27 PM IST
पचौरी के निधन पर टेरी के चेयरमैन नितिन देसाई ने दुख जताते हुए कहा कि पचौरी के जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के अंतर मंत्रालय पैनल (आईपीसीसी) क चेयरमैन रहने के दौरान ही वैश्विक मंच पर जलवायु परिवर्तन को लेकर चर्चा शुरु हुई, जिससे आज संरक्षण के उपायों पर बहस की जमीन तैयार हुई। देसाई ने बताया कि पचौरी साल 2002 से 2015 तक आईपीसीसी के चेयरमैन रहे। उनके कार्यकाल दौरान ही आईपीसीसी और पूर्व अमरीकी उप राष्ट्रपति अल गोर को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाज़ा सम्मानित किया गया था।
Published: 13 Feb 2020, 11:27 PM IST
साल 2015 में पचौरी की जगह टेरी प्रमुख का पद संभालने वाले डॉक्टर अजय माथुर ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि आज टेरी जो कुछ भी है और जहां भी है, वह डॉक्टर पचौरी की मेहनत की बदौलत ही है। उन्होंने टेरी को एक शीर्ष संस्थान बनाने में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि 2015 में एक पूर्व महिला सहयोगी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद डॉक्टर पचौरी ने टेरी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।
Published: 13 Feb 2020, 11:27 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Feb 2020, 11:27 PM IST