दिल्ली के एम्स ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है। उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही है, जिसके अनुकूल परिणाम मिल रहे हैं। लेकिन जब तक संक्रमण नियंत्रित नहीं होता, तब तक उन्हें अस्पताल में रहना होगा। अभी वाजपेयी को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा।
Published: undefined
इससे पहले एम्स की ओर से सोमवार रात पौने ग्यारह बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया है और जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है।
Published: undefined
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कानपुर में हवन का आयोजन किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटल की फोटो के साथ हवन-पूजन किया और उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की मनोकामना मांगी।
Published: undefined
अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले लंबे समय से खराब चल रही है, जिस वजह से उन्होंने काफी पहले ही घर के बाहर निकलना छोड़ दिया था। 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से व्हीलचेयर पर हैं।
Published: undefined
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स में भर्ती पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देखने पहुंचे थे। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल आए। राहुल गांधी ने डॉक्टरों और परिवार के लोगों से वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined