दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कैलाश गंभीर ने जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। कोविंद को सोमवार को लिखे पत्र में कैलाश गंभीर ने कहा है कि दोनों न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत भेजने की सिफारिश करीब 32 न्यायाधीशों की अनदेखी कर की गई है, जो कि ‘भयावह और चौंकाने वाला’ है।
Published: 16 Jan 2019, 2:17 PM IST
सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 10 जनवरी को कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट भेजने की सिफारिश की थी।
Published: 16 Jan 2019, 2:17 PM IST
कैलाश गंभीर ने अपने पत्र में कहा है कि वह हाई कोर्ट के कई मुख्य न्यायाधीशों की अनदेखी कर 2 न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट भेजने की कॉलेजियम की सिफारिश की खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा है, “ईमानदारी से कहूं तो इस खबर ने पूरे विधि और न्याय जगत की सभी परंपराओं को तोड़ दिया है। 32 न्यायाधीशों की अनदेखी करने वाला यह भयावह और चौंका देने वाला फैसला है। इनमें से कई मुख्य न्यायाधीश भी हैं।”
कैलाश गंभीर ने कहा कि 32 न्यायाधीशों की अनदेखी करना एक ऐतिहासिक भूल होगी और उन्होंने राष्ट्रपति से कहा है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और विश्वसनीयता संरक्षित कीजिए और ऐतिहासिक भूल होने से रोकिए। राष्ट्रपति से मुद्दे पर विचार करने का निवेदन करते हुए गंभीर ने कहा है कि देश में लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता कैसे जीवित रह पाएगी।
Published: 16 Jan 2019, 2:17 PM IST
उन्होंने आगे कहा, “मैंने इस जीवंत न्यायपालिका का एक गर्वित सदस्य होने के नाते आपको पत्र लिखा है। न्यायपालिका बार-बार अपनी विश्वसनीयता की परीक्षाओं पर खरा उतरी है, लेकिन मुझे डर है कि इस बार यह नहीं बच पाएगी।”
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 16 Jan 2019, 2:17 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jan 2019, 2:17 PM IST