आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पत्रकार रहे आशुतोष ने बुधवार को ट्विटर के जरिए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने इस्तीफे के पीछे बेहद व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।
आशुतोष ने ट्वीट में कहा, “हर सफर का एक अंत होता है। मेरा आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ाव अच्छा और क्रांतिकारी था, इसका भी अंत हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से इसे स्वीकार करने की अपील की है। यह शुद्ध रूप से बेहद व्यक्तिगत फैसला है। पार्टी और सहयोग देने वालों को धन्यवाद।”
Published: undefined
आशुतोष के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हर प्रतिभा संपन्न साथी की षड्यंपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या की गई।
Published: undefined
बता दें कि साल 2014 में आशुतोष पत्रकारिता को विदा कह राजनीति में आए थे और आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आशुतोष ने 2014 लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में 3 लाख से अधिक वोट पाने के बावजूद बीजेपी नेता हर्षवर्धन से चुनाव हार गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined