बिहार की अपनी नई सरकार के मंत्रिमंडल में मेवा लाल चौधरी को शामिल करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले को लेकर आरोपों में घिरे मेवा लाल अब अपनी पत्नी की मौत के मामले को लेकर नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले को उठाते हुए एक पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर चौधरी की पत्नी की कथित रहस्यमय मौत की विस्तृत जांच की मांग कर दी है।
बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने मेवा लाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी पत्नी नीता की रहस्यमयी मौत चौधरी द्वारा किए गए कथित भर्ती घोटाले के लिंक के साथ एक राजनीतिक साजिश हो सकती है।
Published: 17 Nov 2020, 11:59 PM IST
बता दें कि मेवा लाल की पत्नी और पूर्व विधायक नीता चौधरी 27 मई, 2019 को अपने घर पर जलने के बाद गंभीर हालत में मिली थीं। इसके बाद दो जून 2019 को उनकी मृत्यु हो गई थी। साल 2018 में नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके अमिताभ कुमार दास ने डीजीपी को भेजे पत्र में कहा है, "मुझे नीता चौधरी की रहस्यमय मौत के बारे में जानकारी है। उनकी मौत किसी गहरी राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकती है। उनकी मौत भर्ती घोटाले से जुड़ी हुई है।"
Published: 17 Nov 2020, 11:59 PM IST
पूर्व आईपीएस दास ने आगे कहा, "बिहार पुलिस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत पर त्वरित कार्रवाई की। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार पुलिस इस मामले में भी ऐसा ही करेगी। मैं बिहार पुलिस से उम्मीद कर रहा हूं कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।"
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने बिहार के डीजीपी ए. के. सिंघल को पत्र क्यों लिखा, इस पर दास ने कहा, "मैंने बिहार में आईपीएस अधिकारी के रूप में 24 वर्षों तक सेवा की है। एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर यह मेरा कर्तव्य है कि समाज में गलत कार्य को इंगित करूं।"
Published: 17 Nov 2020, 11:59 PM IST
गौरतलब है कि मेवा लाल चौधरी को नीतीश कुमार कैबिनेट में शिक्षा मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो उपमुख्यमंत्रियों और 11 अन्य मंत्रियों के साथ राजभवन में शपथ ली है। मेवा लाल चौधरी 2012 में 161 सहायक प्रोफेसर-सह-जूनियर वैज्ञानिकों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं को लेकर निशाने पर हैं। जब वह भागलपुर जिले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे, तब यह कथित घोटाला सामने आया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 17 Nov 2020, 11:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Nov 2020, 11:59 PM IST