नागालैंड और मणिपुर के पूर्व राज्यपाल और सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार देर शाम हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने उनके शव को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिमला पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published: undefined
शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि पूर्व राज्यपाल का शव ब्राकहास्ट इलाके में निजी आवास में लटका हुआ पाया गया था। जानकारी के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि “जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हुं।” सूत्रों का भी कहना है कि अश्विनी कुमार पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। हालांकि पुलिस ने अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है।
Published: undefined
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे अश्विनी कुमार अगस्त 2006 से जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रहे थे। उसके बाद साल 2008 में ही वह सीबीआई के निदेशक बनाए गए और साल 2010 तक वह इस पद पर रहे। इसके बाद साल 2013 में उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया। बीच में कुछ समय के लिए वह मणिपुर के भी राज्यपाल रहे। बाद में 2014 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह शिमला में एक निजी यूनिवर्सिटी के वीसी भी रहे।
Published: undefined
अश्विनी कुमार का जन्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में हुआ था। भारतीय पुलिस सेवा में चयन होने पर उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर ही अलॉट हुआ था। वह साल 1985 में शिमला के एसपी भी रहे। एसपीजी के गठन के बाद उन्होंने वहां भी 1990 तक काम किया। उसके बाद वह राज्य के पुलिस महानिदेशक भी बने। फिलहाल उनकी अचानक इस तरह मौत से हर कोई हैरान है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined