व्यापारी को बंधक बनाकर करोड़ों रुपयों की बिटकॉइन अपने खाते में ट्रांसफर कराने के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक नलीन कोटडिया को महाराष्ट्र के धुलिया से गुजरात की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
Published: undefined
इससे पहले इस मामले में कई दिनों से फरार पूर्व विधायक नलिन कोटडिया को अहमदाबाद की एक कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच ने कोटडिया को इस संबंध में तीन बार तलब किया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।
सूरत के व्यापारी शैलेष भट्ट ने एक शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के मुताबिक नलिन कोटडिया ने अपने भतीजे और किरीट पालडिया के साथ मिलकर व्यापारी शैलेष भट्ट का अपहरण करवाया था, जिसमें शैलेष के पास जो 12 करोड़ रुपये के बिटकॉइन थे उसमें एक हिस्सा नलिन कोटडिया का भी थे।
Published: undefined
क्राइम ब्रांच के अनुसार शैलेष भट्ट के अपहरण की साजिश सूरत और गांधीनगर सर्किट हाउस में रची गई थी, उसमें नलिन कोटडिया भी मौजूद थे। क्राइम ब्रांच ने नलिन कोटडिया को पकड़ने के लिए कई प्रयास भी किए। कोर्ट के जरिए भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद 30 दिनों के अंदर कोटडिया ने आत्मसमर्पण नहीं किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined