एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख और मानवाधिकार कार्यकर्ता आकार पटेल को कोर्ट की अनुमति के बावजूद बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अमेरिका जाने से रोक दिया गया है। पटेल को उनके खिलाफ सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर का हवाला देते हुए रोका गया है। हालांकि गुजरात की एक अदालत ने पटेल को कुछ शर्तों के साथ अमेरिका जाने की अनुमति दी थी।
Published: undefined
इस घटना को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आकार पटेल ने पूछा है कि उन्हें क्यों रोका गया। पटेल ने कहा है कि उन्हें अपने खिलाफ लुकआउट सर्कुलर के बारे में पता नहीं है और इस बात पर आश्चर्य है कि सीबीआई को किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी करने की क्यों आवश्यकता होगी जिसके ठिकानों के बारे में उन्हें पता था।
Published: undefined
बता दें कि एक हफ्ते के भीतर ही यह दूसरी घटना है। हाल ही में पत्रकार राणा अय्यूब को 1 अप्रैल को अंतिम समय में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने का निर्देश देने वाला सम्मन जारी कर यूके की यात्रा करने से रोक दिया गया था। हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बाद में अय्यूब को यात्रा करने की अनुमति दी थी।
राणा अय्यूब की तरह आकार पटेल भी नरेंद्र मोदी सरकार के लगातार आलोचक रहे हैं और उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री के शासन का विश्लेषण करने वाली एक पुस्तक प्रकाशित की है। उन्हें और एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया दोनों को कई बार सरकारी मशीनरी ने निशाना बनाया है।
Published: undefined
यही कारण है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद सीबीआई ने 2019 में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया उनसे जुड़े तीन संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी एक अलग जांच शुरू कर दी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined