जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार को पांच विदेशी स्कीयरों का एक समूह हिमस्खलन की चपेट में आ गया। इसमें एक विदेशी स्कीयर की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। वहीं पांच लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना ही स्की करने गए थे।
Published: undefined
अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के अपहरवाट हाइट्स में बड़े पैमाने पर हुए हिमस्खलन की चपेट में कुछ स्कीयर आ गए। इस हादसे में एक स्कीयर मारा गया है, एक अभी भी लापता है, जबकि पांच स्कीयर, जो घायल हो गए थे, उन्हें बचा लिया गया है और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई व्यक्ति फंस गए। इस दुर्घटना का पता चलते ही तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने कहा कि विदेशी स्कीयरों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों को बिना साथ लिए ही स्की करने गए थे। उन्होंने कहा कि सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन का एक गश्ती दल एक लापता स्कीयर की तलाश के लिए खोज और बचाव अभियान में जुटा हुआ है। मौके पर पुलिस और सेना के अधिकारी पहुंच गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined