दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड ने दिल्लीवालों को घरों में कैद कर दिया है। पारे में गिरावट के साथ ही पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली में भी सिहरन पैदा कर रही है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में अगले पांच दिनों बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है। आईएमडी ने दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का उपयोग करने और यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है।
Published: undefined
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण यातायात के सभी संसाधनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कोहरे के कारण ट्रेनों और विमान सेवा प्रभावित हैं। एक यात्री प्रशांत ने बताया, "इस बार ट्रेन कुछ ज्यादा ही देरी से आई। मेरी ट्रेन जब से दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंची तभी से ना के बराबर चल रही थी। ट्रेन कल दोपहर 3.30 बजे पहुंचने वाली थी लेकिन ये रात 12.30 बजे पहुंची है। इसी कारण मैं रात में यहीं रुका रहा। यहां यात्रियों के लिए रुकने की कोई सुविधा नहीं थी। ट्रेन 8 घंटे से ज्यादा लेट हो गई।"
Published: undefined
एक यात्री राजू कुमार ने बताया, "मुझे असम जाना था लेकिन यहां आकर मुझे पता चला कि मेरी ट्रेन रद्द कर दी गई है। रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया। मुझे बताया गया है कि ट्रेन कल जाएगी।"
Published: undefined
एक यात्री मोहम्मद शाहरुख ने बताया, "हमारी फ्लाइट 3 घंटे लेट हो गई है। हमारी फ्लाइट 7.40 बजे थी और अभी 10.30 की बता रहे हैं। हमें दिक्कत हो रही है। हमें एक कार्यक्रम में जाना था लेकिन अब हम नहीं जा सकते।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined