हालात

F&O ट्रेडिंगः राहुल गांधी ने छोटे कारोबारियों के नुकसान का मुद्दा उठाया, कहा- सेबी ‘बड़े खिलाड़ियों’ के नाम बताए

राहुल गांधी ने कहा कि विगत पांच वर्षों में अनियंत्रित ‘एफ एंड ओ’ कारोबार 45 गुना बढ़ गया है। 90 प्रतिशत छोटे निवेशकों को 3 साल में 1.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेबी को तथाकथित ‘‘बड़े खिलाड़ियों’’ के नामों का खुलासा करना चाहिए।

राहुल गांधी ने छोटे कारोबारियों के नुकसान का मुद्दा उठाया, कहा- सेबी ‘बड़े खिलाड़ियों’ के नाम बताए
राहुल गांधी ने छोटे कारोबारियों के नुकसान का मुद्दा उठाया, कहा- सेबी ‘बड़े खिलाड़ियों’ के नाम बताए फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायदा एवं विकल्प (एफ एंड ओ) खंड में बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 91 प्रतिशत व्यक्तिगत कारोबारियों को हुए नुकसान का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) को सभी तथाकथित ‘बड़े खिलाड़ियों’ के नामों का खुलासा करना चाहिए।

Published: undefined

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘विगत पांच वर्षों में अनियंत्रित ‘एफ एंड ओ’ कारोबार 45 गुना बढ़ गया है। 90 प्रतिशत छोटे निवेशकों को 3 साल में 1.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेबी को तथाकथित ‘‘बड़े खिलाड़ियों’’ के नामों का खुलासा करना चाहिए।’’

Published: undefined

बाजार नियामक सेबी की सोमवार को जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि वायदा एवं विकल्प खंड में बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 91 प्रतिशत यानी 73 लाख व्यक्तिगत कारोबारियों को नुकसान हुआ है। इन कारोबारियों को औसतन 1.2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति का शुद्ध घाटा हुआ।

Published: undefined

इसके अलावा, वायदा एवं विकल्प खंड से जुड़े एक करोड़ से अधिक व्यक्तिगत कारोबारियों में से 93 प्रतिशत को तीन साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान प्रति कारोबारी औसतन लगभग दो लाख रुपये (लेन-देन लागत सहित) का नुकसान हुआ। इस अवधि के दौरान ऐसे कारोबारियों का कुल घाटा 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में ही कारोबारियों को कुल मिलाकर लगभग 75,000 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined