महान भारतीय ऐथलीट मिल्खा सिंह की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें पीजीआईएमईआर के आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है। यह जानकारी चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च के स्पोक्सपर्सन प्रोफेसर अशोक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मिल्खा सिंह का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था, जिसके बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। बता दें कि मोहाली के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के तीन दिन बाद एक बार फिर उन्हें भर्ती होना पड़ा है।
Published: undefined
बता दें कि 91 साल के मिल्खा सिंह पिछले महीने 19 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद कुछ दिन तक वह घर में ही क्वांरटीन पर थे। कोविड-19 न्यूमोनिया से पीड़ित होने के कारण उन्हें 24 मई को चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। मिल्खा के बाद उनकी 82 साल की पत्नी निर्मल कौर को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, वह वायरस को मात देकर घर लौटने में कामयाब रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined