हालात

असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति और विकराल हुई, एक की मौत, करीब दो लाख प्रभावित

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि नागांव, करीमगंज, हैलाकांडी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कछार, होजाई, गोलाघाट, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग में 1,98,856 लोग प्रभावित हुए हैं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

क्रवात ‘रेमल’ के बाद लगातार बारिश के कारण बृहस्पतिवार को असम के नौ जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बड़े भूभाग में पानी भर गया है। राज्य में करीब 1.98 लाख लोग बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि नागांव, करीमगंज, हैलाकांडी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कछार, होजाई, गोलाघाट, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग में 1,98,856 लोग प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि हैलाकांडी जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई, जिससे राज्य में मंगलवार से अबतक बाढ़ और बारिश के कारण मरने वालों की संख्या छह हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हैं।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि कछार जिला बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और यहां के 1,02,246 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। इसके बाद करीमगंज में 36,959, होजाई में 22,058 और हैलाकांडी में 14,308 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 3,238.8 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल डूब गई है और 2,34,535 मवेशी भी प्रभावित हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुत्र और बराक नदियां तथा उनकी सहायक नदियां प्रभावित जिलों में कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 35,640 लोगों ने 110 राहत शिविरों में शरण ली है, जिनमें सबसे अधिक 19,646 लोग होजाई में, उसके बाद कछार में 12,110, हैलाकांडी में 2,060 और करीमगंज में 1,613 लोग हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined