हालात

केरल में बारिश से 42 की मौत, 1 लाख से अधिक लोग राहत शिविरों में भेेजे गए

केरल में बाढ़ के दौरान मृत लोगों की संख्या 42 हो गई है, वहीं करीब एक लाख लोगों को राज्य के बाहर 800 से अधिक राहत शिविरों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृत 42 लोगों में से 11 वायनाड के हैं।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

केरल में बाढ़ के दौरान मृत लोगों की संख्या 42 हो गई है, वहीं करीब एक लाख लोगों को राज्य के बाहर 800 से अधिक राहत शिविरों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृत 42 लोगों में से 11 वायनाड के हैं।

Published: undefined

बाढ़ पर समीक्षा बैठक के बाद विजयन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आठ प्रभावित जिलों में भूस्खलन की 80 घटनाओं की सूचना मिली है, जिससे सर्वाधिक क्षति पहुंची है। इनमें वायनाड जिले का मेप्पादी, मल्लपुरम जिले का कवलपारा शामिल हैं। विजयन ने कहा, “अधिकारी अभी भी लापता लोगों की सटीक संख्या का पता नहीं लगा पा रहे हैं। एक अस्पष्ट रिपोर्ट के अनुसार कवलपारा में 41 लोग लापता हैं।”

Published: undefined

विजयन ने कहा, “सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम प्रभावित क्षेत्रों में खराब मौसम की वजह से हवाई अभियान का संचालन नहीं कर पा रहे हैं। हमें सूचित किया गया है कि जैसे ही मौसम ठीक होता है, वैसे ही उन क्षेत्रों में हवाई अभियानों को शुरू कर दिया जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार बारिश होने से तीन बांधों में जलस्तर बढ़ गया है।

Published: undefined

विजयन ने कहा, “एर्नाकुलम जिले में बारिश की गति कम हुई है। सभी सरकारी कर्मचारी और कार्यालय राहत बचाव कार्य में लगे हैं और छुट्टियों वाले दिन भी काम कर रहे हैं।” हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में क्षेत्र में और भी बारिश होने के आसार जताए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined