हालात

केरल में बाढ़ का कहर, वायनाड के राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ितों से मिलने के बाद लोगों से की ये अपील

वायनाड दौर पर पहुंचे राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा कि मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केरल में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से अब 76 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वायनाड में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है। हालात का जायजा लेने के लिए स्थानीय सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी वायनाड पहुंच हुए हैं।

Published: 12 Aug 2019, 12:49 PM IST

सोमवार को कैथपॉयिल के राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ितों से बात करते हुए कहा, “आपके सांसद के रूप में मैंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को फोन किया और उनसे यथासंभव मदद करने का अनुरोध किया। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन किया और उनसे बताया कि केरल को केंद्र से मदद की जरूरत है।”

Published: 12 Aug 2019, 12:49 PM IST

केरल में बाढ़ का प्रकोप अभी जारी रहने रहने की आशंका है। केरल के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(केएसडीएमए) के मुताबिक 8 अगस्त से 11 अगस्त के बीच 72 लोगों की मौत हो चुकी है, 58 लोग लापता हैं, 32 लोग बुरी तरह से घायल हैं।

इससे पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘‘मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हं राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, सर्फ, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।’’

Published: 12 Aug 2019, 12:49 PM IST

उन्होंने लोगों से बिस्कुट, चीनी, मूंग, दाल, चना, नारियल तेल, नारियल, सब्जी, करी पाउडर, ब्रेड और बच्चों का खाना देने की भी अपील की है। राहु गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है।

Published: 12 Aug 2019, 12:49 PM IST

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, वह इस के लिए राजी हो गए हैं। वह सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड जाएंगे, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। मलप्पुरम कलेक्टरेट में हुई समीक्षा बैठक में भाग लेने के तुरंत बाद सांसद राहुल ने कहा, “यह त्रासदी है और सभी को केरल की मदद करनी चाहिए। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद के लिए कहा है, वह इसके लिए राजी हो गए हैं।” बता दें कि वायनाड में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 40,000 से ज्यादा लोग 203 राहत शिविरों में पनाह लिए हुए हैं।

Published: 12 Aug 2019, 12:49 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Aug 2019, 12:49 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया