यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा एक्सप्रेसवे पर मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के पास हुआ जहां एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया है। जिसके बाद बेकाबू बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड पर कार से जाकर टकरा गई। बस के स्पीड से टकराने के कारण कार और बस दोनों पलट गई।
हादसे में कार में सवार चार लोग और बस चालक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद सुबह एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया था। जिस के बाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया।
पुलिस की मानें तो खाली बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस चालक को झपकी लग गई। जिस कारण बस बेकाबू हो गई और दूसरी साइड जाकर कार से टकराकर पलट गई। जिस वजह से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है। कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे। बस चालक बलवंत सिंह निवासी पठानकोट की भी हादसे में मौत हुई है।
Published: 05 Nov 2021, 12:21 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Nov 2021, 12:21 PM IST