भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी देने के लिए गठित केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को आज देश में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। देश में यह वैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही कौवैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के बाद देश में अनुमति पाने वाली दूसरी कोरोना वैक्सीन बन गई है।
Published: 02 Jan 2021, 7:29 PM IST
एक दिन पहले कल हुई विशेषज्ञ समिति की बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित की जा रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' के देश में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई थी। हालांकि इस बैठक में विशेषज्ञ समिति भारत बायोटेक द्वारा बनाए जा रहे स्वदेशी कोवैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी थी। समिति ने कहा कि 'कोवैक्सीन' के लिए प्रदान किया गया डेटा पर्याप्त नहीं है। समिति ने कंपनी को और अधिक जानकारी मुहैया कराने को कहा था।
Published: 02 Jan 2021, 7:29 PM IST
बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में क्लिनिकल परीक्षण और 'कोविशिल्ड' के निर्माण के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ भागीदारी की है, जबकि भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर 'कोवैक्सीन' बनाई है। विशेषज्ञ समिति की ओर से वैक्सीन के लिए रास्ता साफ होने के बाद अंतिम अनुमोदन के लिए आवेदन भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को भेजा जाएगा।
Published: 02 Jan 2021, 7:29 PM IST
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है। वैक्सीन सबसे पहले एक करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ ही दो करोड़ फ्रंटलाइन और आवश्यक वर्कर्स और 27 करोड़ बुर्जुगों को दी जीएगी। वैक्सीन के लिए पहले से बीमारियों का सामना कर रहे 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Published: 02 Jan 2021, 7:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jan 2021, 7:29 PM IST