अमेरिका में रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के प्रवेश द्वार के पास मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी के बाद मुख्यालय में लगाए गए लॉकडाउन को हटा लिया गया है। पेंटागन के करीब मेट्रो स्टेशन के पास फायरिंग के बाद रक्षा मुख्यालय और आसपास लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था।
Published: undefined
आर्लिंगटन काउंटी दमकल विभाग ने बताया कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें गोली लगी है या नहीं। वहीं, पेंटागन प्रोटेक्शन फोर्स एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर हुई जो कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है। यह स्थान वर्जिनिया के आर्लिंगटन काउंटी में है जो पेंटागन मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित है।
Published: undefined
इससे पहले लॉकडाउन लगाते हुए पेंटागन ने एक संदेश में लोगों से इस इलाके में नहीं जाने की अपील की थी। पेंटागन ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के कारण मुख्यालय को बंद कर दिया गया है। पुलिस की जांच के कारण मेट्रो सबवे ट्रेनों को पेंटागन स्टेशन पर नहीं रूकने का आदेश दिया गया है।
Published: undefined
इस बीच रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने कुछ-कुछ समय के अंतराल पर कई बार गोलियों की आवाज सुनने का दावा किया। फिलहाल पेंटागन के सुरक्षा अधिकारी और पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined