हरियाणा के नूंह में हुई भीषण सांप्रदायिक हिंसा के बाद एक बार फिर नफरत की आग को हवा देते हुए एक विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की गई है।
Published: 08 Aug 2023, 7:27 PM IST
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मंगलवार को अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के दौरान लंच ब्रेक में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को बताया कि गुड़गांव में एक बहुत गंभीर घटना हुई है। एक आह्वान है कि अगर आप इन लोगों को दुकानों में काम पर रखेंगे, तो आप सभी गद्दार होंगे। हमने एक याचिका दायर की है। सिब्बल ने चीफ जस्टिस से याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की।
Published: 08 Aug 2023, 7:27 PM IST
पिछले हफ्ते, सुप्रीम कोर्ट की एक विशेष पीठ ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित विरोध रैलियों के दौरान किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई नफरत भरा भाषण नहीं दिया जाए और न ही कोई हिंसा हो या संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाए।
Published: 08 Aug 2023, 7:27 PM IST
हरियाणा के मेवात के नूंह में 31 जुलाई को एक पूजा स्थल की ओर जा रहे एक धार्मिक जुलूस पर कथित तौर पर हमला होने के बाद दो समुदायों के बीच भीषण सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिसमें 2 होमगार्ड और एक मस्जिद के इमाम समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद हिंसा गुरुग्राम और दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों और उत्तर प्रदेश तक फैल गई थी। इस दौरान बड़े पैमाने पर समुदाय विशेष की दुकानों और मकानों में लूटपाट और आगजनी हुई थी।
Published: 08 Aug 2023, 7:27 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Aug 2023, 7:27 PM IST