हालात

लखनऊ: आग के गोले में तब्दील हुई परिवहन निगम की 3 लग्जरी बसें! करोड़ों में थी एक बस की कीमत

निगम प्रबंधन ने मुंबई के एक ऑपरेटर को 32 लग्जरी बसों का संचालन करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में प्रॉफिट को लेकर दोनों में विवाद हो गया। ऑपरेटर इन बसों को संचालित करने के लिए मुंबई से लेकर सितंबर में लखनऊ आया था तब से यह बसें कानपुर रोड पर खड़ी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा स्थित स्कैनिया के वर्कशॉप के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक रोडवेज की तीन लग्जरी बस में आग लग गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक ये बसें परिवहन निगम यानी रोडवेज में अनुबंध के रूप में चलने के लिए लाई गईँ थी।

जिसपर गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें जलकर बसें ढांचे में बदल गईं। ये बसें बंथरा स्थित स्कैनिया के वर्कशॉप के बाहर पार्क की गईं थीं।

निगम प्रबंधन ने मुंबई के एक ऑपरेटर को 32 लग्जरी बसों का संचालन करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में प्रॉफिट को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो यह मामला न्यायालय तक पहुंच गया है।

खबरों की मानें तो ऑपरेटर इन बसों को संचालित करने के लिए मुंबई से लेकर सितंबर में लखनऊ आया था तब से यह बसें कानपुर रोड पर खड़ी थी। बताया जा रहा है कि एक बस की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined