उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की गंगा और यमुना घाटी के जंगल पिछले 5 दोनों से आग में धधक रहे हैं। अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने इसकी सुध नहीं ली है। पिछले 5 दिनों से लगी आग से वातावरण में चारों ओर धुंआ फैल गया है, जिसके चलते धूप भी नजर नहीं आ रही है।
Published: undefined
चिकित्सकों का कहना है कि इस इस धुंध के चलते लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा। दरअसल बीते सोमवार को सिलक्यारा के राड़ी टॉप के जंगलों में भीषण आग लग गई थी। जो बढ़ते-बढ़ते अपर यमुना वन प्रभाग के पलेठा, बगासू और मोल्डा गांव के जंगल में भी पहुंच गई थी और उसे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था।
Published: undefined
इसके अलावा डुंडा, मुखेम रेंज और भटवाड़ी के आसपास भी जंगल में आग लगी हुई है और तेजी से फैल रही है। जंगल में आग की खबरों पर बीते बुधवार को एसडीआरएफ की एक टीम वन विभाग की मदद के लिए निराकोट में आग बुझाने जरूर पहुंची थी। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
Published: undefined
वहीं उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि लंबी बारिश ना होने और असामाजिक तत्वों के नई घास के लिए जंगल में पड़े पिरूल में आग लगाने की वजह से आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे यह समस्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टीम को भेजा गया है। जिससे आग पर काबू पाया जा सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined