राजधानी दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि अग्नीशमन विभाग को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की इमारत में दोपहर करीब 1:40 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि कुल आठ दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
Published: undefined
ताजा जानकारी के अनुसार, दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 2.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग ने मुख्य रूप से बिजली के बोर्ड और फाल्स सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके कारण बेसमेंट क्षेत्र से धुआं निकलता देखा जा सकता था।
Published: undefined
बेसमेंट से धुंआ निकलने की घटना के बाद सीबीआई की इमारत और उसके आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। इमारत में मौजूद सभी कर्मचारियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। हालांकि, दमकल की आठ गाड़ियां आग की लपटों को बुझाने के लिए जोरदार सायरन बजाते हुए समय पर पहुंच गईं।
Published: undefined
एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि यह घटना पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में एक फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगने के ठीक एक दिन बाद हुई है। उस घटना में भी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined