बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में मंगलवार देर रात आग लग गई। दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी। आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग 5 घंटे तक प्रभावित रहा। इस कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया।
हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के बिहिया और कारीसाथ स्टेशन के बीच यह घटना हुई।
Published: undefined
घटना के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। होली स्पेशल ट्रेन में आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी उसमे कोई यात्री नहीं था। क्षतिग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से हटा दिया गया है।
Published: undefined
घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर किया गया था।
हालांकि, अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined