उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है। दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है। 12 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना है, जो इटावा में हुई है। इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच जारी है।
Published: undefined
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने पर इटावा के डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने कहा, "दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के बाथरूम में आग लगी, बोगी में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।"
Published: undefined
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा, "दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की S-6 कोच में आग लगी, रेस्क्यू टीम तत्काम मौके पर पहुंची। कोई जनहानि नहीं हुई है। कोई घायल नहीं हुआ है।"
Published: undefined
इससे पहले बुधवार शाम को दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियों में आग लगी थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined