पूरे देश में कोरोना वायरस की भयावह लहर को रोकने के लिए देश भर में टीकाकारण अभियान को तेज किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इसी बीच 14 अप्रैल से इस्लामिक कैलेंडर का रमजान का महीना शुरू हो रहा है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग दिन भर रोजा रखते हैं। ऐसे में समुदाय के एक तबके में सवाल उठ रहा है कि क्या रोजे की हालत में कोरोना का टीका लगवाया जा सकता है।
Published: undefined
इस अहम सवाल पर उलेमाओं ने शरीयत के आधार पर फतवा जारी कर साफ कर दिया है कि रोजे की हालत में भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इसमें कोई हर्ज नहीं है और इससे रोजा नहीं टूटता है। लखनऊ स्थित दारुल उलूम फरंगी महल की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन किसी इंसान की रगों में जाता है, ना कि पेट में। ऐसे में वैक्सीन लगवाने से रोजा नहीं टूटेगा। साथ ही फरंगी महल ने कहा कि मुसलमानों को रोजे की वजह से कोरोना का टीका लगवाने में देरी नहीं करनी चाहिए।
Published: undefined
दरअसल मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी अब्दुर्र रशीद किदवई ने सवाल किया था कि उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए हाल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए जो समय दिया गया है, वो रमजान के महीने के बीच में पड़ रहा है। ऐसे में बताएं कि क्या रोजे की हालत में कोरोना वैक्सीन की डोज ली जा सकती है।
Published: undefined
इसी सवाल का जवाब देते हुए दारुल उलूम फिरंगी महल के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से फतवा जारी किया गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि रोजे की हालत में कोरोना वैक्सीन लेने से रोजा नहीं टूटेगा। इसलिए बेफिक्र होकर कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस फतवे पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद समेत कई मौलानाओं ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।
Published: undefined
इसके अलावा फतवा ऑनलाइन के चेयरमैन मौलाना मुफ्ती अरशद फारूकी ने भी कहा कि दूसरे इंजेक्शनों की तरह कोरोना वैक्सीन भी एक इंजेक्शन है। इसलिए रोजा रखकर इसे लगवाया जा सकता है और इससे रोजा नहीं टूटेगा। उन्होंने साफ कहा कि कोई ऐसी दवा जो भूख मिटाने में इस्तेमाल होती हो, तो उस का इंजेक्शन रोजे की हालत में नहीं लगवाया जा सकता, लेकिन कोरोना का टीका लगवाया जा सकता है। वहीं, जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी का भी कहना है कि कोरोना वैक्सीन से रोजा टूटने का कोई खतरा नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined