उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात, अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 28 अन्य नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जब पुलिस ने उन्हें कन्नौज की ओर बढ़ने से रोक दिया था, जहां वे किसान यात्रा की अगुवाई करने वाले थे। इको गार्डन में अखिलेश को करीब पांच घंटे तक हिरासत में रखा गया। अखिलेश यावद के हिरासत की खबर फैलते ही विभिन्न जिलों में समाजवादी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। कई जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined