हालात

आगरा में पिता ने छिपाई थी बेटी के कोरोना पीड़ित होने की बात, पुलिस ने दर्ज किया केस, आइसोलेशन के बाद कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में एक क्वार्टर में रहता है, जहां अभी बेटी को छोड़कर पूरा परिवार सेल्फ आइसोलेशन में रह रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई उनके आइसोलेशन से बाहर आने पर होगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पिता पर बेटी के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छिपाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला बेंगलुरू के एक टेकी की पत्नी है, जिसमें कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल आगरा पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पूरे परिवार के घर में ही आइसोलेशन में होने के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि उक्त परिवार आगरा कंटोन्मेंट रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहता है, जहां अभी पूरा परिवार सेल्फ आइसोलेशन में रह रहा है। पुलिस का कहना है कि परिवार पर कोई भी कार्रवाई उनके आइसोलेशन से बाहर आने पर ही होगी। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संकेत दिया है कि उनके खिलाफ 14 दिन के बाद सख्त कार्रवाई होगी।

Published: undefined

इससे पहले जिला मजिस्ट्रेट प्रभु नारायण सिंह की पहल पर पीड़ित के पिता के खिलाफ धारा 269 (गैरकानूनी या लापरवाही से ऐसा कुछ करना जिससे किसी बीमारी का ऐसा संक्रमण फैले कि वह जिंदगी के लिए खतरनाक हो) और आईपीसी की धारा 270 के तहत सदर बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अलीगढ़ और लखनऊ मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार महिला अभी एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वॉर्ड में है और अपना इलाज करा रही है। उसके पिता एक रेलवे कर्मचारी हैं, जिन पर अपनी बेटी के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला इटली से हनीमून ट्रिप के बाद बेंगलुरू गई थी और फिर वहां से अपने अभिभावकों के पास अपने घर आगरा लौटी थी। इसके बाद उसके पति की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, जिससे हड़कंप मच गया। फिलहाल अभी दोनों का ही इलाज चल रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined