उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल बुखार से 32 बच्चों और 7 वयस्कों की मौत होने के बाद अब जाकर योगी सरकार जागी है। सीएम योगी ने वायरल बुखार के प्रसार को रोकने में विफल रहने के आरोप में सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है। उनकी जगह दिनेश कुमार प्रेमी को नया सीएमओ नियुक्त किया गया है।
Published: undefined
फिरोजाबाद और आसपास के जिलों की स्थिति पर खुद नजर रख रहे सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रखने और चिकित्सा सुविधाओं में बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने 7 से 16 सितंबर तक राज्य में निगरानी व जागरूकता कार्यक्रम का भी आदेश दिया है, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार और कोविड के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करेंगे।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण निकायों को क्षेत्र की सफाई के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को दवा और अन्य जरूरी सामान के साथ फिरोजाबाद भेजा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम जिले में कैंप कर रही है और डॉक्टरों/पैरामेडिकल स्टाफ को कार्रवाई में लगाया गया है।
Published: undefined
इस बीच वायरल बुखार से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर गंभीरता को देखते हुए आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम भी फिरोजाबाद पहुंच गई है और सैंपलों की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों का फ्री इलाज हो रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined