गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर उपद्रव की घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना को भी आरोपी बनाया है। दिल्ली पुलिस ने अन्य आरोपियों के साथ इन दोनों के खिलाफ उत्तरी जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी शामिल है।
Published: undefined
बीते 26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान एक गुट ने ऐतिहासिक स्मारक परिसर में घुसकर उपद्रव किया था और इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी किया था। प्रदर्शनकारियों ने चेकिंग मशीनों, टिकट काउंटरों, फर्नीचर और रास्ते में आने वाली हर चीज को नष्ट कर दिया था। कुछ प्रदर्शनकारी किले की दीवारों पर चढ़ गए थे और वहां तिरंगे के साथ ही निशान साहिब फहरा दिया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार लाल किला को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है।
Published: undefined
दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने लाल किले की हिंसा को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए चेहरा पहचान प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में कई एफआईआर दर्ज किया, जिनमें स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ुनी सहित 37 किसान नेताओं को आरोपी बनाया गया है।
Published: undefined
इनके अलावा दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत और जय किसान आन्दोलन के अवीक साहा के साथ क्रांतिकारी किसान मोर्चा के दर्शन पाल सिंह, सतनाम सिंह पन्नू, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रहा का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने किसान नेता दर्शन पाल, राकेश टिकैत समेत कई अन्य को नोटिस जारी कर पूछा है कि बताए कि पुलिस से समझौता तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined