हालात

यूपी विधानसभा में योगी-अखिलेश के बीच तू-तड़ाक, अखिलेश ने लिया चिन्मयानंद का नाम, तो योगी बोले- तुमने बाप का सम्मान नहीं किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव में बहस तू तड़ाक तक पहुंच गई। योगी ने मुलायम के बयान “लड़कों से गलती हो जाती है” का ज़िक्र किया तो अखिलेश ने चिन्मयानंद का नाम लिया। इस पर योगी बोले “तुम तो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।”

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई। प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के मुद्दे पर इस बहस की शुरुआत हुआ। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर माफिया को पालने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "मैं सभी माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।"

योगी यहीं नहीं रुके। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के बयान 'लड़कों से गलती हो जाती है' का जिक्र कर दिया, तो बीच में टोकते हुए अखिलेश ने सवाल उठा दिया कि "स्वीमी चिन्मयानंद किसके गुरु हैं।" इस पर योगी आगबबूला हो उठे। उन्होंने गुस्से में कहा कि, "तुम क्या बोलोगे, तुम तो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए। तुम्हें तो प्रदेश में सुरक्षा की बात करते शर्म आनी चाहिए।" योगी ने इस दौरान मुलायम सिंह यादव के शासन में मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया।

Published: undefined

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी नेताओं द्वारा रामचरित मानस फाड़ने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि, "जिस प्रकार से कुछ लोगों ने रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया अगर ये किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो क्या स्थिति होती? इसका मतलब जिसकी मर्जी आए वो हिंदुओं का अपमान कर लें? आप क्या पूरे समाज को अपमानित करना चाहते हैं?"

Published: undefined

दरअसल हंगामा उस वक्त शुरु हुआ जब राज्यपाल आनंदीबेन के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा व्यवधान करने का जिक्र उठा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मातृशक्ति की प्रतीक महिला राज्यपाल (आनंदी बेन पटेल) जब सदन को संबोधित कर रही थीं, उस समय नारे लगाना, उनको वापस जाने का कहना, असंसदीय व्यवहार करना कितना सही है? ये प्रदेश की आधी आबादी को अपमान करने जैसा है>" इसी क्रम में उन्होंने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "जब सालों पहले गेस्ट हाउस कांड में घटना घटी थी, तब भी इनका आचरण सामने आया था. 'लड़के हैं, गलती कर देते हैं' ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे. ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आश्चर्यजनक स्थिति है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया