राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है। कुछ खबरों के बाद हरकत में आए गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 1000 से ज्यादा कंपनियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कंपनियों को विदेश से लौटने वाले अपने कर्मचारियों की जानकारी फौरन स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है। साथ ही सीएमओ ने ईरान, सिंगापुर चीन समेत 13 देशो से लौटने वालों की स्क्रीनिंग का भी आदेश भी दिया है।
Published: undefined
दरअसल मंगलवार को नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की अफवाह के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक नोएडा के एक नामी स्कूल ने सुबह स्कूल खुलने के थोड़ी देर बाद अभिभावकों को फोन कर अपने बच्चों के घर ले जाने के लिए कहा। साथ ही स्कूल ने अभिभावकों से कहा कि अगर उनके बच्चों को खांसी और जुकाम है तो उन्हें स्कूल न भेजें।
Published: undefined
इस घटना के सामने आते ही स्कूल में कोरोना वायरस की खबर फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) खुद स्कूल पहुंचे। उसके बाद स्कूल को सैनेटाइज कर कई संदिग्ध लोगों की जांच कराई गई। सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा कि नोएडा में अब तक 40 लोगों का टेस्ट हुआ है, जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं। अभी पांच लोगों का टेस्ट हो रहा है, जिसकी रिपोर्ट 2-3 घंटो में आएगी। हमारे पास सारी सुविधाएं हैं।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के इस नामी स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता, वही हैं, जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जांच में पता चला कि यह मामला दिल्ली के उसी केस से जुड़ा है, जो सोमवार को पॉजिटिव पाया गया था। खबर है कि शुक्रवार को उसी पीड़ित के घर पर आगरा में एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें करीब 25 लोग शामिल थे, जिनमें से दो परिवार नोएडा के रहने वाले थे। इन्हीं परिवारों के बच्चे नोएडा के इस स्कूल में पढ़ते हैं। पार्टी में स्कूल के दो बच्चों समेत 5 लोग शामिल हुए थे। इन सभी पांच लोगों की जांच फिलहाल ग्रेटर नोएडा में हो रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined