उत्तरप्रदेश में बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। उन्हें पुलिस ने कल (रविवार) को हिरासत में लिया था। महिला ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर परिवार सहित खुदकुशी की कोशिश की थी।
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर रविवार को बलात्कार पीड़ित महिला और उसके पूरे परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने के प्रयास में नया मोड़ आया है। इस मामले में रेप पीड़िता के पिता की आज संदिग्ध परिस्थितियों पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है। आरोप है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर को वापस न लेने के कारण 3 अप्रैल को महिला की पिता की पिटाई भी की गयी थी।
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST
उन्नाव जिला अस्पताल के डॉ. अतुल ने बताया कि, “पप्पू उर्फ सुरेंद्र को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। जेल प्रशासन ने उन्हें कल रात को ही अस्पताल में भर्ती कराया था। आज सुबह उनकी मौत हो गई है।”
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, इस मामले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST
गौरतलब है कि इस महिला ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों पर बलात्कार का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। सुनवाई न होने से दुखी महिला और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया।
इस वीडियो में देखें कैसे महिला ने बयां किया अपना दर्द:
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST
गौरतलब है कि इस महिला ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों पर बलात्कार का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। सुनवाई न होने से दुखी महिला और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर रविवार को आत्महत्या का प्रयास किया।
महिला के आरोपों पर लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा था कि महिला ने कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के अलावा मारपीट का भी आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह अपनी पीड़ा लेकर पुलिस से लेकर अफसरों तक से मिल चुकी है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। महिला ने कहा है कि अब उसके सामने कोई चारा नहीं बचा है।
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST
बताया जा रहा है कि रविवार को महिला अपने परिवार के साथ सीएम आवास के बाहर खड़ी हो गई। इसके बाद उसने परिवार के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की थी। महिला को रोका गया तो उसने बताया कि बीजेपी के विधायक ने उसके साथ बलात्कार किया है। उसने कहा कि अगर विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह जान दे देगी।
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Apr 2018, 11:51 AM IST