हालात

नोएडा में बड़ी संख्या में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मांगों का ज्ञापन

बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और बाइक से तिरंगा लेकर नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से होते हुए सेक्टर-19 में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एक घंटे तक धरना दिया। इस दौरान कई किसान नेताओं ने भाषण दिया और फिर मांगों की सूची सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

नोएडा में बड़ी संख्या में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा मार्च
नोएडा में बड़ी संख्या में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर तिरंगा मार्च फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने 10 प्रतिशत प्लॉट और 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा सहित आबादी निस्तारण की मांग को लेकर विशाल ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और ट्रैक्ट और बाइक पर तिरंगा लहराते हुए विशाल मार्च निकाला।

Published: undefined

बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और अपनी बाइक से तिरंगा झंडा लेकर नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से होते हुए सेक्टर-19 में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। यहां मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर किसानों ने एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कई किसान नेताओं ने भाषण दिए। इसके बाद किसानों ने अपनी मांगों की सूची सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी।

Published: undefined

किसानों के मार्च को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और यातायात पुलिसकर्मी पूरे रास्ते में मौजूद रहे ताकि मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा ना हो सके। लेकिन, फिर भी किसानों की भारी तादाद और ट्रैक्टरों की संख्या ज्यादा होने की वजह से काफी देर तक मार्च के मार्गों के साथ ही उनसे जुड़ी कई सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा।

Published: undefined

भारतीय किसान यूनियन ने 10 प्रतिशत प्लॉट और 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा सहित आबादी निस्तारण की मांग को लेकर यूनियन के नेता पवन खटाना की अगुवाई में इस ट्रैक्टर तिरंगा रैली का आयोजन किया था। किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया