हालात

दिल्ली: जंतर मंतर पर MSP गारंटी कानून को लेकर किसानों का हल्लाबोल, हाथों में पैम्पलेट लेकर सरकार से की ये मांग

जंतर मंतर पर किसान हाथों में पैम्पलेट लिए हुए थे जिनपर लिखा हुआ था कि, 'किसानों की मजबूरी है, एमएसपी जरूरी है'। इस प्रदर्शन में एक महिला भी मौजूद थी, वहीं कुछ बुजुर्ग किसान भी शामिल थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कृषि कानून के स्थगित होने बावजूद किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग सरकार से कर रहें हैं। इसी बीच बुधवार सुबह एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर कुछ किसान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने बस में बिठा कर सिंघु बॉर्डर पर छुड़वा दिया है।

Published: undefined

जंतर मंतर पर किसान हाथों में पैम्पलेट लिए हुए थे जिनपर लिखा हुआ था कि, 'किसानों की मजबूरी है, एमएसपी जरूरी है'। इस प्रदर्शन में एक महिला भी मौजूद थी, वहीं कुछ बुजुर्ग किसान भी शामिल थे।

हालांकि जंतर मंतर पर मौजूद दिल्ली पुलिसकर्मियों ने जब यह प्रदर्शन देखा तो तुरन्त हरकत में आकर एक बस मंगवाई, इसके बाद सभी प्रदर्शनकरियों को बस में बिठा कर जंतर मंतर से ले गए और सिंघु बॉर्डर पर छोड़ दिया।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सुबह 6-7 लोग जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करने लगे, इसके बाद हमने उन्हें मना किया और सभी को सिंघु बॉर्डर पर छुड़वा दिया।

इससे पहले भी एमएसपी पर सीधे कानून बनाने और मृत किसानों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर कुंडली में आंदोलनरत किसानों के एक जत्थे ने रविवार को जुलूस के रूप में दिल्ली के जंतर मंतर की ओर प्रस्थान किया, लेकिन सिंघु बॉर्डर के पास ही किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने रोक लिया और वापस भिजवाया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined