किसान आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के कई जत्थे पहुंच गए हैं और कई जत्थे आने वाले हैं। इस बीच आज सुबह किसानों में फिर से एक नया जोश और उमंग देखने को मिला। सुबह सुबह प्रदर्शनकारी किसानों ने 'जय जवान, जय किसान, इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए।
Published: undefined
वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आज गाजीपुर बॉर्डर बंद है। ट्रैफिक को एनएच 24, एनएच 9, रोड नंबर 56, 57 ए, कोंडली, पेपर मार्केट, टेल्को टी पॉइंट, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीन खट्टा से डायवर्ट किया गया है। इलाके और विकास मार्ग में ट्रैफिक बहुत ज्यादा है।
Published: undefined
गौरतलब है कि राकेश टिकैत कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के लिए अड़े हुए हैं, जिसका नतीजा यह है कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा। देर रात पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स जिन गाड़ियों से वहां पहुंची थी, उन्हीं गाड़ियों से उन्हें वापस लौटना पड़ा। बता दें कि शाम से ही गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव सा माहौल था। ऐसा लग रहा था कि कल की रात कुछ भी हो सकता था। मगर आसपास के इलाकों से किसानों के कूच करने की खबर ने आंदोलन को बल दिया और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। आंदोलन स्थल पर किसानों का आना लगातार जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined