राजस्थान में शुक्रवार के भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमले के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को शान में एक घंटे से भी अधिक समय तक के लिए बंद कर दिया। इस दौरान किसानों ने प्रशासन से टिकैत की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए। हालांकि, टिकैत की अपील के बाद करीब 1 घंटे से बंद पड़े हाइवे को किसानों ने खोला दिया।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के धार देने के लिए देश में भर में सभाएं कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहे पर एक भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में राकेश टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। किसान नेता ने इस हमले के लिए बीजेपी के लोगों पर आरोप लगाया है।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
टिकैत पर हुए इस हमले की गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों को जानकारी मिलते ही उन्होंने विरोध में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की दिल्ली से आने वाली लेन को जाम कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने की वजह से शाम को एक्सप्रेस वे दिल्ली से आने वाले वाहनों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। बाद में राकेश टिकैत की अपील पर करीब एक घंटे बाद किसानों ने धरने को खत्म कर दिया।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि राकेश टिकैत के निर्देश पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का जाम खोल दिया है। करीब एक घंटे दिल्ली से आने वाले वाहनों के पहिए जाम रहे। मलिक ने आरोप लगाया कि किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले में बीजेपी के गुंडे शामिल थे।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
वहीं दूसरी ओर सिंघु बॉर्डर पर कुंडली मानेसर पेरिफेरल को भी किसानों ने जाम कर दिया है, जो अभी तक जारी है। इसके अलावा टिकैत पर हमले के विरोध में किसानों ने जेवर, भोजपुर में भी जाम कर दिया था। हालांकि बाद में राकेश टिकैत की अपील पर जाम को खोला गया। इसके अलावा किसानों ने दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को भी जाम कर दिया था, जो बाद में खोल दिया गया।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
दरअसल राजस्थान में आज पहली पंचायत हरसौली में करने के बाद राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ बांसूर में दूसरी पंचायत में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन बांसूर से करीब 20 किमी पहले ततारपुर चौराहे पर पहले से जमा कुछ लोगों ने एसयूवी कारों में सवार होकर आए हमलावरों की मदद से राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालांकि, साथ में मौजूद समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के चलते हमलावर राकेश टिकैत को चोट नहीं पहुंचा पाए, लेकिन एक कार्यकर्ता अरविंद चोटिल हो गया।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
हमले के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों और मजदूरों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि, "गुंडे यदि किसान पर हमला करेंगे तो बीजेपी के विधायक और सांसद भी सड़कों पर नहीं निकलने दिए जाएंगे।" इस बीच भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और हमलावरों की एसयूवी कार भी पुलिस के हवाले कर दी है।
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Apr 2021, 10:40 PM IST