उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एनजीटी द्वारा 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर पाबंदी के कानून को लेकर 27 मार्च को कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन किया और सरकार से अध्यादेश वापस लेने की मांग की।
बीकेयू के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा, “आज तक सरकार ने हमारी कोई मांग पूरी नहीं की है, जो भी सरकार आती है वह किसान को दबाने का काम करती है। प्रदेश सरकार किसानों का दमन कर रही है। सरकार ने वाहन अध्यादेश में पारित किया है। अध्यादेश के तहत 2008 से पहले के जितने भी ट्रैक्टर हैं उनके रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा रहे हैं। किसानों के पास पैसा नहीं है, ऐसे में वे नए ट्रैक्टर कहां से लाएंगे।”
महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा, “हम कलेक्ट्रेट पर अपना विरोध दर्ज कराने आए हैं। हमारी मांग है कि सरकार किसानों को नए ट्रैक्टर दे या फिर इस अध्यादेश पर रोक लगाए।” उन्होंने कहा कि अगर अध्यादेश पर रोक नहीं लगी तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगा।
Published: 28 Mar 2018, 12:37 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Mar 2018, 12:37 PM IST