दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज भी किसान प्रदर्शन की वजह से यातायात संबंधी सलाह जारी की है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश या निकास की योजना बना रहे हैं, तो यातायात संबंधी सलाह जरूर पढ़ें।
यातायात पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। दिल्ली के झीलखुर्द सीमा, मंडी सीमा, आया नगर सीमा, डीएनडी उड़ानपुल, कालिंदी कुंज, बदरपुर, पल्ला, सूरजकुंड और कर्णी सिंह निशानेबाजी क्षेत्र में यातायात बाधित हो सकता है। इसलिए अगर आप हरियाणा या उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने या जाने का विचार कर रहे हैं, तो ज्यादा समय लेकर यात्रा के लिए घर से निकले।
Published: undefined
हरियाणा से आवागमन करने वाले वाहनों को जीरो पल्ला, सिंघू स्कूल टोल, पियाओ मनियारी, सबोली, सफियाबाद और लामपुर होकर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। फिर भी, इन सीमाओं पर दिनभर ट्रैफिक का भारी दबाव बना रहता है।
सिंघु सीमा से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सोनीपत/पानीपत की दिशा में जाने वाले अन्य मार्गों पर भी यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन यह रास्ता आम नागरिकों के लिए खुले हुए हैं। इसके साथ ही, गाजीपुर सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 की दो लेन और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की दो लेन आम जनता के लिए खुली हैं। उसी प्रकार, डीएनडी की दो लेन भी यातायात के लिए खुली हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined