हालात

कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों ने तेज किया आंदोलन, 17 अक्टूबर को विशाल प्रदर्शन का ऐलान

किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम पंजाब के राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी घेराव करेंगे। साथ ही किसान नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन में आगे की रणनीति पर चर्चा अब 20 अक्टूबर को होगी।

फाइल फोटोः IANS
फाइल फोटोः IANS 

कृषि कानूनोंं के खिलाफ आंदलनरत किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा होने के 24 घंटे से भी कम समय के अंदर 29 किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने आंदोलन में तेजी लाते हुए 17 अक्टूबर को पंजाब में राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। किसानों ने घोषणा की है कि इस दौरान वे राज्य बीजेपी नेताओं के आवास के बाहर धरना देंगे और ट्रेनों को रोकने और टोल प्लाजा के पास सड़कों को ब्लॉक करने का काम जारी रहेगा।

Published: undefined

किसान यूनियन के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में कहा, "17 अक्टूबर को पंजाब में राज्यव्यापी प्रदर्शन होगा। हमारा रेल रोको और टोल प्लाजा का घेराव कर प्रदर्शन में तेजी लाई जाएगी। साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका जाएगा।" प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा दो बड़े कॉरपोरेट घरानों के पेट्रोल पंपों को भी संचालन की इजाजत नहीं होगी।

Published: undefined

बता दें कि इससे पहले बुधवार को 29 किसान संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें किसानों ने बैठक में मंत्री के मौजूद नहीं होने पर विरोध जताते हुए वॉक आउट कर दिया था। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मोदी सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का अरोप लगाते हुए वार्ता के नाम पर धोखा देने का आरोप भी लगाया।

Published: undefined

किसान नेता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम पंजाब के राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी घेराव करेंगे। साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शन में आगे की रणनीति पर चर्चा अब 20 अक्टूबर को होगी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया