कृषि कानूनोंं के खिलाफ आंदलनरत किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा होने के 24 घंटे से भी कम समय के अंदर 29 किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने आंदोलन में तेजी लाते हुए 17 अक्टूबर को पंजाब में राज्यव्यापी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। किसानों ने घोषणा की है कि इस दौरान वे राज्य बीजेपी नेताओं के आवास के बाहर धरना देंगे और ट्रेनों को रोकने और टोल प्लाजा के पास सड़कों को ब्लॉक करने का काम जारी रहेगा।
Published: undefined
किसान यूनियन के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में कहा, "17 अक्टूबर को पंजाब में राज्यव्यापी प्रदर्शन होगा। हमारा रेल रोको और टोल प्लाजा का घेराव कर प्रदर्शन में तेजी लाई जाएगी। साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका जाएगा।" प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा दो बड़े कॉरपोरेट घरानों के पेट्रोल पंपों को भी संचालन की इजाजत नहीं होगी।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले बुधवार को 29 किसान संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें किसानों ने बैठक में मंत्री के मौजूद नहीं होने पर विरोध जताते हुए वॉक आउट कर दिया था। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मोदी सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का अरोप लगाते हुए वार्ता के नाम पर धोखा देने का आरोप भी लगाया।
Published: undefined
किसान नेता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम पंजाब के राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी घेराव करेंगे। साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शन में आगे की रणनीति पर चर्चा अब 20 अक्टूबर को होगी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined