हालात

लखीमपुर खीरी कांड पर भड़के किसान, कलेक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन, दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

किसान हिंसा के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गाजीपुर में आवाजाही स्थल का भी जायजा लिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद देर रात मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस हिंसा में कथित तौर पर आठ लोगों की मौत हो गई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इस घटना के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है।

Published: undefined

किसान नेताओं से लेकर राजनीतिक नेताओं तक हर कोई लखीमपुरी खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहा है। नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया और घटना पर नाराजगी जताई।

जानकारी के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि किसान हिंसा के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गाजीपुर में आवाजाही स्थल का भी जायजा लिया।

Published: undefined

किसान लखीमपुर खीरी स्थित बेनीपुर गांव में एक हेलीपैड पर धरना दे रहे थे, जहां उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर उतरना था। जिसके बाद तय हुआ कि उपमुख्यमंत्री सड़क मार्ग से लखीमपुरी खीरी पहुंचेंगे। कथित तौर पर यह घटना तब हुई जब किसानों ने उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के काफिले को काला झंडा दिखाया।

हालांकि जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया