हालात

मोदी सरकार के खिलाफ फिर गुस्से में किसान, पंजाब भर में रोकी ट्रेनें, 3 अगस्त को मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि सरकार ने न तो एमएसपी पर समिति बनाई और न ही आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले वापस लिए गए। किसानों ने सरकार पर किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी की कानूनी गारंटी पर किए गए वादे से हटते हुए टालमटोल करने का आरोप लगाया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर किसानों में नाराजगी है। संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े करीब 40 किसान संगठनों के किसानों ने आज सरकार पर एसएसपी समेत अन्य मांगें पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए पंजाब भर में कई जगहों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चार घंटे का ‘रेल रोको’ आदोंलन किया।

Published: undefined

इस दौरान किसानों ने रेल की पटरियों पर लेटकर प्रदर्शन किया। किसानों का मुख्य गुस्सा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने को लेकर है। किसानों ने अपनी मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में अमृतसर, बठिंडा के वल्लाह में रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा केंद्र सरकार के खिलाफ अंबाला, पंचकूला के बरवाला और कैथल के चीका में शंभू टोल प्लाजा पर भी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Published: undefined

इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के महासचिव और संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य समिति सदस्य हरिंदर सिंह लखोवाल ने बताया था कि किसान संगठन 18 से 30 जुलाई तक जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेंगे, ताकि विरोध के लिए समर्थन जुटाया जा सके। मोर्चा का कहना है कि न तो एमएसपी पर समिति बनाई गई है और न ही आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले वापस लिए गए हैं। किसानों ने सरकार पर किसानों की सबसे बड़ी मांग एमएसपी की कानूनी गारंटी पर विचार करने के लिए तैयार नहीं होने का भी आरोप लगाया।

Published: undefined

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 3 अगस्त को पंजाब सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसमें गन्ने का बकाया भुगतान नहीं करना और सफेद मक्खी से क्षतिग्रस्त कपास की फसल का मुआवजा शामिल है। भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि किसान उस दिन राज्य के माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्रों में तीन स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों को अवरुद्ध करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया